HSGMC (हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की बैठक प्रदेश स्तरीय हेड ऑफिस Kurukshetra सिख मिशन ऑफिस में हुई, जिसमें धर्म प्रचार का कार्य करने की जिम्मेदारी बाबा बलजीत सिंह दादूवाल को दी गई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध और हरियाणा धर्म प्रचार प्रसार कमेटी चेयरमेन बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया की कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को हरियाणा में नहीं चलने देंगे, फिल्म का विरोध होगा। कंगना रनौत को इमरजेंसी के बारे में नहीं पता। वह फिल्म के जरिए गलत बयानबाजी कर रही हैं।
अमेजन कंपनी को कानूनी नोटिस दिया जा रहा है। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आरोप है कि अमेजन एप के माध्यम से गुरबाणी का ऑनलाइन स्वरूप बेचा जा रहा है, जो कि श्री अकाल तख्त के निर्देशों का उल्लंघन है। श्री अकाल तख्त भी अमेजन पर नोटिस जारी करें। श्री अकाल तख्त साहिब पर 5 तख्त साहिब ने जो फैसला दिया है उसका स्वागत है जिसमें सुखबीर बादल को तंखाइया घोषित किया है। सुखबीर बादल लोगों को गुमराह कर रहे हैं , उन्होंने परंपराओं का कत्ल किया है और यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सुखबीर सिंह बादल को अपने प्रधान पद से इस्तीफा देकर अपनी सुनवाई के लिए धार्मिक अदालत में जाना चाहिए और उन्हें माफी नहीं दी जाएगी।
HSGMC का नया ऑफिस
प्रदेश के गुरु घरों में काम तेजी से चल रहे हैं। प्रदेश में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( एडॉक) द्वारा प्रदेश के गुरु घरों के 40 करोड़ रुपए की एफडी करवाई गई है। सिमरनजीत मान द्वारा की गई किसी गलत टिप्पणी बारे मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी के खिलाफ गलत बातें नहीं करनी चाहिए और जल्द ही HSGMC का जींद में सब ऑफिस खोला जाएगा।