Congress पार्टी ने देशभर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में ‘बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च’ और रोष प्रदर्शन आयोजित किए। इसी क्रम में रोहतक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मार्च का नेतृत्व किया।
यह मार्च कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरू होकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के समर्थन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
मार्च के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मार्च के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बीडीपीओ को सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इसीलिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने अमित शाह की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के हस्ताक्षर संविधान पर हैं, और पार्टी बाबा साहब का कभी अपमान नहीं कर सकती।