Rohtak

Rohtak के घर में मिला युवक का शव, दोस्त पर हत्या का आरोप

रोहतक

Rohtak जिले के बोहर गांव में एक घर में युवक का शव मिला है, जिसके सिर पर चोट मार कर हत्या की गई है। शव 2 से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। परिजनों ने हत्या का शक उसके दोस्त पर जताया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में उसका दोस्त दो बार घर में आता जाता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है की जांच होने के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो पाएगा।

बोहर गांव में बैंक वाली गली में सोनू नामक शख्स घर में अकेला रहता था। आज सुबह घर से अचानक बदबू महसूस हुई। जब अंदर जाकर देखा तो सोनू का शव पड़ा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी। इसके बाद अर्बन स्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्राथमिक जांच में हत्या का मामला सामने आया है।

IMG 20240923 104750

सीसीटीवी के आधार पर जांच

परिजनों का कहना है कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में सोनू और उसका दोस्त घर में जाते हुए दिखाई दिए हैं और एक दिन सोनू का वही दोस्त घर में आया था। उसी पर हत्या का शक है। अर्बन स्टेट थाना प्रभारी परमजीत कौर ने बताया कि वह फिलहाल मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं और सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। सिर में चोट के चलते प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरेें