Haryana News : हरियाणा के जिला रोहतक के गांव मकड़ौली निवासी एक युवक 8 दिन पहले घर से किसी काम के लिए निकला था। अब 8 दिन बाद युवक का शव खेतों में मिला है। युवक की पहचान गांव मकड़ौली निवासी रवीश के रूप में हुई है। इससे पहले युवक के परिजनों ने सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। युवक की हत्या की गई है या हादसा है, यह जांच के बाद पूरा मामला सामने आ सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार रोहतक के गांव मकड़ौली निवासी रवीश 5 मई को किसी काम के चलते घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सदर पुलिस थाना में दर्ज कराई थी। अब परिजनों को सूचना मिली कि रवीश का शव खेतों में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और तथ्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है।
इस संबंध में सदर थाना एसएचओ मुरारी लाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा कि यह हादसा है या फिर हत्या। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के भाई रिंकू का कहना है कि उसका करीब 24 वर्षीय भाई रवीश 5 मई को किसी कार्य से घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने रवीश घर पर रहकर उनका खेतीबाड़ी के कार्य में सहयोग करता था।