Narnaul

Rohtak में सड़क हादसे में ढाबा संचालक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी Bike को टक्कर

रोहतक

Rohtak के गांव बहलम्बा निवासी ढाबा संचालक(Dhaba operator) की सड़क हादसे(road accident) में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह मोटरसाइकिल(Bike) पर अपने ढाबे से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर(unknown vehicle hits) मार दी। जिससे 2 बेटियों के पिता की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के गांव बहलम्बा निवासी अजमेर ने महम थाने में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में उसने बताया कि उसके 2 बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं। उसका बेटा अनुराग अजमेर अहलावत उर्फ ​​विशाल उम्र करीब 40 साल का गांव बहलम्बा मोड पर ढाबा है। मंगलवार को उसका बेटा अनुराग अजमेर अहलावत उर्फ ​​विशाल अपने ढाबे पर गया था। वह रात करीब 8 बजे अपने ढाबे से वापस लौट रहा था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर ढाबे से निकला था। उन्होंने बताया कि जब उसका बेटा बीच रास्ते में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार अनुराग अजमेर अहलावत उर्फ विशाल को गंभीर चोटें आई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे।

Dhaba operator dies in road accident - 2

अनुराग अजमेर अहलावत उर्फ विशाल दो बेटियों (बड़ी बेटी सात साल की व छोटी बेटी चार साल की) के पिता है। जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के पिता के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और एक्सीडेंट करने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास जारी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें