Rohtak के सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद डॉक्टर में रोष है और डॉक्टरों ने आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आरोपियों ने फिल्मी ढंग से पीड़ित डॉक्टर को आईसीयू में गोद में उठाया और बाहर लाकर पटक दिया। उसके साथ मारपीट की। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं दूसरी ओर सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को डॉक्टर इंद्रजीत आईसीयू में तैनात थे तभी तीन युवक आए और इंद्रजीत के साथ मारपीट करने लगे।
सीसीटीवी में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से डॉक्टर को एक युवक उठकर बाहर लाया है और उसके साथ मारपीट की है। बताया यह भी जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त अस्पताल परिसर में पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन आरोपी वहां से घटनाक्रम को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।