कब्बड़ी

Bhiwani: नेशनल कब्बड़ी प्रतियोगिता का कल होगा समापन, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी होगी मुख्य अतिथि

भिवानी

Bhiwani में 68वीं नेशनल कब्बड़ी प्रतियोगिता का समापन कल आयोजित होगा। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि होगी। प्रतियोगिता का चौथा दिन आज है और खेलों में कड़े मुकाबले जारी हैं।

Screenshot 1048

इन खेलों का आयोजन सात दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसमें अंडर 19 की टीमें देश भर से भाग ले रही हैं। कल अंतिम दिन होगा जब विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

Screenshot 1046

नोडल अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी कल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगी।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1050

अन्य खबरें