हरियाणा के जिला रोहतक के पीजीआईएमएस के आई ऑपरेशन थिएटर में वीरवार सुबह अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। सुरक्षा गार्डों ने जब ऑपरेशन थियेटर से धुंआ उठते देखा तो उन्होंने अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
वहीं अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से पहले वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने शीशे तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बाद में अग्निशमन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान ऑपरेशन थिएटर बंद था। अगर ऑपरेशन के समय यह आग लगी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की 3 गाड़ियों ने ऑपरेशन थिएटर की आग पर समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

इस संबंध में रोहतक पीजीआई एमएस के निदेशक डॉ. शमशेर लोहचब ने बताया कि आई ऑपरेशन थिएटर में आग लगने की सूचना वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने दी थी, इसके तुरंत बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

साथ ही काबिले तारीफ है कि उन्होंने स्वयं भी आग बुझाने के भरपूर प्रयास किए। जिससे आई ऑपरेशन थिएटर के अंदर ज्यादा आग फेल नहीं पाई। इस दौरान धुंआ बहुत ही ज्यादा था। वहीं किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग पर काबू पा लाया गया है।