रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGIMS) ने 2 नवंबर, विश्वकर्मा दिवस के दिन ओपीडी खुली रखने का निर्णय लिया है। पीजीआईएमएस प्रशासन ने यह कदम मरीजों की सुविधा के लिए उठाया है, ताकि उन्हें इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो।
दरअसल, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीवाली, हरियाणा दिवस, विश्वकर्मा दिवस और रविवार की लगातार चार छुट्टियों के चलते पीजीआई की ओपीडी बंद रही। इससे मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ओपीडी को 2 नवंबर को खोलने का आदेश जारी किया है, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।