Rohtak के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने वादात को अंजाम इस वक्त दिया जब सभी परिवार वाले जागरण में गए हुए थे। जब घर वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व करीब 10 लाख 45 रुपए कैश चोरी करके फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में वरूण ने बताया कि उनकी सांपला पुरानी अनाज मंडी में मोबाइल की दुकान है। 5 अक्टूबर को सभी परिवार वाले बाबा श्याम के जागरण में गए थे। जब वह घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और तीन अलमारियों के ताले टूटे हुए है। अलमारी में देखा तो 2 सोने की चेन, एक लॉकेट, एक जोड़ी बाली, एक चांदी का सिक्का व 1 लाख 75 हजार रुपए नहीं थे।
दूसरी अलमारी में से 8 लाख 70 हजार रुपए चोरी हुए मिले। जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो सीढ़ियों का दरवाजा टूटा हुआ था। जिससे लगा कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और चोरी करके फरार हो गए। साथ ही घर में रखे 2 मोबाइल फोन भी चोरी करके ले गए। जिसके बाद परिवार वालों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तालाशी की गई। पुलिस ने वरूण के ब्यान पर केस दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है।