Rohtak में कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीन समय पर लगवा ली जाए तो यह रामबाण साबित हो सकती है। भारत सरकार इसे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल करने के लिए प्रयासरत है। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर पीजीआईएमएस रोहतक की प्रसूति विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा दहिया ने यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने खासतौर पर महिलाओं से अपील की है कि इस वैक्सीन को लेकर कोई हिचकिचाहट न रखें, क्योंकि यह कई प्रकार के कैंसर से सुरक्षा कवच बन सकती है।
9 से 14 साल की उम्र में लगवाएं टीका

डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन आने से कैंसर की रोकथाम में एक बड़ा कदम उठाया गया है। 9 से 14 साल के बच्चों को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए। पहली डोज के बाद दूसरी डोज दो महीने के अंतराल में दी जाती है। यदि यह टीका 9 से 14 साल की उम्र में नहीं लग पाया, तो 45 साल तक की उम्र में भी इसे लगाया जा सकता है, लेकिन तीन डोज लेना अनिवार्य होगा।
महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है यह वैक्सीन?

डॉ. दहिया ने बताया कि यह वैक्सीन बच्चेदानी, स्तन और अन्य प्रकार के कैंसर से बचाव में कारगर है। उन्होंने सरकार से अपील की कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भी यह टीका उपलब्ध कराया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील

उन्होंने महिलाओं से सतर्क रहने, जंक फूड से बचने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर अपने शरीर की जांच कराने की सलाह दी, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आई महिलाओं को भी इस वैक्सीन की जानकारी दी और इसे जल्द से जल्द लगवाने की सलाह दी।