Rohtak : गांधरा मोड क्षेत्र में हुए एक हादसे में एक हाइवा डंपर(Hiva Dumper) ने महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच(Investigation) शुरू कर दी हैं।
जानकारी अनुसार महिला को पहचान गांधरा मोड क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई और उसकी आयु लगभग 45 वर्ष की थी। उसका काम फल बेचना था और वह कई सालों से इस काम में लगी थी। हर शुक्रवार को उसका अपना समय गांधरा मोड पर फल बेचने में ही व्यतीत होता था, लेकिन इस बार वह फल बेच रही थी, तभी एक हाइवा डंपर(Hiva Dumper) ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और महिला को मदद पहुंचाई।
उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी सुलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की सूचना मिली है और वह मौके पर मौत की जांच(Investigation) कर रहे हैं। मृतका के परिजनों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।