रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन प्रधान जितेंद्र को गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों से धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि एक बार पहले भी प्रधान जितेंद्र को ट्रक यूनियन में हिस्से को लेकर धमकी मिल चुकी है।
जिसमें ट्रक यूनियन के कार्यालय पर फायरिंग भी की गई थी। फायरिंग के दौरान प्रधान जितेंद्र कार्यालय में मौजूद नहीं थे, दो अन्य लोग गोलियों के शिकार हो गए थे। अब फिर से प्रधान जितेंद्र को गवाही देने से रोकने के लिए धमकी दी गई है।
जानलेवा हमले में खिलाफ गवाही न दें
गांव बलियाना निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भाईचारा ट्रक यूनियन रोहतक के प्रधान है। अमित उर्फ डॉक्टर व कदम उर्फ लगड़ा अपने दो साथियों के साथ मेरे घर पर आए। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी के जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज मुकदमें में उनके खिलाफ गवाही न दें। गवाही देने पर प्रधान व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
2 फरवरी को बच गए थे, अब जान से मार देंगे
प्रधान को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को तो बच गए थे, लेकिन अब गवाही देने का प्रयास किया, तो जान से मार देंगे। प्रधान जितेंद्र ने बताया कि 9 अगस्त की दोपहर को उसके फोन पर व्हॉटसअप कॉल भी की गई थी। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर अमित उर्फ डॉक्टर बताया।
ट्रक यूनियन में हिस्से की मांग
प्रधान जितेंद्र को ट्रक यूनियन में हिस्सा मांगने को लेकर पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जिसको लेकर उनके कार्यालय पर भी गोलियां चलाई गई, पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब फिर से धमकी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।