Krishan Lal Panwar

Krishan Lal Panwar ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कह गए कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

रोहतक

मौजूदा सरकार के दौरान हुई पहली परिवेदना समिति की बैठक में रोहतक परियोजना समिति के अध्यक्ष विकास एवं पंचायत मंत्री Krishan Lal Panwar ने अधिकारियों को सीधी चेतावनी दे डाली। उनका कहना है कि विभागा अध्यक्ष को परिवेदना समिति की बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य है, अन्यथा सस्पेंड कर दिए जाएंगे।

साथ ही Krishan Lal Panwar कहा कि अधिकारी सहयोग करें और जो काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा ईवीएम हैक करने के मामले पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व अपनी हार की कसक को शांत करने के लिए इवीएम का राग अलाप रही है। उन्हें अब तो सपने में भी इवीएम दिखाई दे रही है।

Screenshot 791

वहीं मंत्री Krishan Lal Panwar ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ही नहीं बन पा रही तो भाजपा पर सवाल उठाने का उनका कोई अधिकार नहीं है। विकास एवं पंचायत मंत्रालय उनके पास है और मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के 1000 गांव में पहले फेज के दौरान सभी फिरनी पक्की की जाएगी और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 1000 गांव में ई लाइब्रेरी भी बनेगी ताकि युवा उनमें पढ़ कर बिना खर्ची पर्ची रोजगार ले सकें। अवैध खनन को लेकर भी मंत्री कृष्ण लाल पवार सख्त नजर आए और उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स अवैध खनन को रोकने के लिए काम करेंगे। कृष्ण लाल पवार ने रोहतक परिवेदना समिति की बैठक में 13 शिकायतें सुनी और जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *