medical-store-se dindhade loot pistol dikhakar draya chaku se kiye vaar dar ki vjah se chat se kuda

Medical Store से दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल दिखाकर डराया, चाकू से किए वार, डर की वजह से छत से कूदा

रोहतक

रोहतक के गोहाना अड्‌डा स्थित मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े 10 हजार रुपए की लूट हो गई। बाइक पर आए 2 बदमाशों ने पहले दवाई मांगी इसके बाद दुकान में घुस आए। दुकान मालिक को छत पर ले जाकर उन्होंने पिस्तौल दिखाकर डराया और चाकू से हाथ पर वार किए। इसके बाद वे उसे छत पर रोककर फरार हो गए। दुकानदार डर की वजह से छत से कूद गया। सूचना पाकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सेक्टर-1 निवासी विनोद ने बताया कि उसकी गोहाना अड्‌डा पर न्यू सावन मेडिकल स्टोर है। शनिवार को वह अपने मेडिकल स्टोर पर था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए। उन्होंने पहले दवाई मांगी, जब वह दवाई लेने स्टोर के अंदर गया तो दोनों बदमाश अंदर घुस आए। उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था, हथियारों के बाद पर बदमाश उसे छत पर ले गए।

उंगली पर लगा चाकू

छत पर एक बदमाश ने उसके हाथ पर चाकू मार दिया। गनीमत रही कि चाकू उंगली पर लगा। जिसके कारण चोट आई। हथियार के पर पर जेब से करीब 5 हजार रुपए लूट लिए। वहीं इसके बाद उसे छत पर रोक दिया। बचने के लिए उस छत से कूद गया और उसे चोटें आई। वहीं नीचे आकर बदमाश गल्ले से 5 हजार से अधिक का कैश लेकर फरार हो गए।