FIRING

Rohtak में मामूली कहासुनी के चलते युवक पर फायरिंग..

रोहतक

Rohtak में मामूली कहासुनी के चलते एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल यह विवाद ट्रक खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ था। जिसके बाद मोटरसाइकिल पर आए आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के आधार पर यह फायरिंग रोहतक के गांव बैंसी के पास स्थित चाय की दुकान पर हुई। पुलिस को दी गई शिकायत में रविंद्र कुमार ने बताया कि महम रोड पर 152डी हाईवे के पास उसकी चाय की दुकान है। उसकी दुकान के सामने एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद गांव निंदाना का अनिल उर्फ काला वहां आया और गाड़ी किसने खड़ी की है, पूछने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जब इसके साथ कहासुनी हुई तो आरोपी अनिल ने पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी और अपने साथी राजेश को बुला लिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने राजीनामा लिखवा दिया। करीब एक घंटे बाद रात को लगभग 9 बजे, मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने चार राउंड फायरिंग की, और जब पीड़ित भागने लगा तो उसे पकड़कर जेल और रॉड से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने रविंद्र कुमार के ब्यान पर केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।

अन्य खबरें..