Rohtak में एक नाबालिग युवक के गायब होने की मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत सिटी थाने पुलिस को की थी। वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकला था परंतु वापस नहीं आया और न अपने गांव गया। यह नाबालिग कुछ ही दिनों पहले ही अपने चाचा के साथ उत्तर प्रदेश से रोहतक आया था।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के अहमदाबादगंज निवासी शादाब ने सिटी थाने पुलिस को किशोर गायब होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि वह पिछले 2 साल से रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। 15 अप्रैल को वह अपने गांव से अपने भतीजे अरमान को रोहतक लेकर आया था। उसका भतीजा 29 अप्रैल तक उसके साथ रहा। 16 अप्रैल की सुबह अरमान दूध लेने गया था, परंतु वापस नहीं आया। उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की परंतु कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिली।
शादाब ने बताया कि उनके अरमान के 9 भाई-बहन हैं, जिनमें से 3 बहनें और 6 भाई हैं। अरमान को पढ़ाई के लिए यहां लाया गया था। इसलिए वे पहली कक्षा में नाम लिखवाने वाले थे, लेकिन वह गायब हो गया। पुलिस ने शादाब की शिकायत पर मामला दर्ज किया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।