Breaking News : हरियाणा में आग का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में अब तक 3 जिलों में आग लगने के मामले उजागर हो चुके हैं। एक जगह तो जान माल का भी नुकसान सामने आया है। प्रदेश में तीसरा मामला रोहतक के हुड्डा फार्म हाउस रोड पर बनी झुग्गियों में आग लगने का आया है। झुग्गियों में आग लगने के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा के 3 शहरों में आग ने अपना तांडव मचाया। पानीपत में एनएच-44 पर चलती कार में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं फरीदाबाद में एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं अब रोहतक के हुड्डा फॉर्म हाउस रोड पर बनी झुग्गियों में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि झुग्गियों में आग कैसे लगी, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। न ही आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी मिल पाई है।

राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जयहिंद सेना प्रमुख डॉ. नवीन जयहिंद किसी कार्यक्रम से रोहतक लौट रहे थे। उन्होंने सुखपुरा चौक के पास खेतों के पास बनी झुग्गियों में आग लगी देखी तो अपनी टीम के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने टैंकर वालों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह से धुआं चारों तरफ फैल गया और लोगों सांस लेने में भी परेशानी होने लगी।
वहीं सुखपुरा चौकी पुलिस चौकी प्रभारी सन्नी का कहना है कि शुक्रवार सुबह सुखपुरा चौक के नजदीक खेतों में आग लग गई थी। आग लगने के कारण खेतों में खड़े गेहूं के फाने जल गए। वहीं आग अनियंत्रित हो गई और झुग्गियों को चपेट में ले लिया। झुग्गियां खेतों के पास ही थी, इसलिए आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण वहां की 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया। वहीं स्थानीय लोग व पुलिस भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब 6 घंटे बाद नियंत्रण किया गया। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।