Haryana: रोहतक-जींद रेलवे ट्रैक पर भगवतीपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक किशोर का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस के इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रख दिया है।
मिली जानकारी के आधार पर जीआरपी थाने के एसएचओ भगवान दास ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि मृतक की उम्र लगभग 13-14 वर्ष है, और दुर्घटनावश चलती ट्रेन से गिरने की आशंका है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जानकारी आसपास के थानों और आमजन को दी है ताकि किसी भी सुराग के जरिए किशोर की पहचान की जा सके।