road accidents

Rohtak में राइस मिल मालिक के बेटे की सड़क हादसे में मौत, लॉ का कर रहा था कोर्स

रोहतक

Rohtak जिले के महम में एक दुखद घटना घटी है। जिसमें टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की कार पलटने से मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय तन्मय जो कि देहरादून में लॉ का कोर्स पूरा करके दिल्ली से घर लौट रहा था। वह कार की पिछली सीट पर बैठा था। दिल्ली से लौटते समय सुनारिया जेल रोड के पास उसकी कार को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई।

राहगीरों ने की मदद

हादसे के दौरान तन्मय के साथ ड्राइवर को भी काफी चोट पहुंची है। ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोनों को राहगीरों ने किसी तरह बाहर निकाला और पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तन्मय को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

Whatsapp Channel Join

ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी कार यूपी नंबर की थी। पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने का केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरें