Rohtak में आईएमटी फेस 3 के सुनसान इलाके में लगभग 20 वर्षीय युवती का शव मिला है। हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कर्म का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
खरावड़ गांव का रहने वाला एक युवक घूमने के लिए आईएमटी फेस 3 में गया हुआ था, तो उसने फेस 3 की सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा खुलासा
पुलिस को युवती के पास से एक पर्स व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। हालांकि मोबाइल अनलॉक होते ही युवती की शिनाख्त हो जाएगी। आईएमटी थाना एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 20 से 21 साल है। जांच में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। युवती के मुंह से झाग भी निकल रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।