गिरफ्तार

Rohtak Breaking: तिहरे हत्याकांड में फरार अहम आरोपी पारस मालिक गिरफ्तार

रोहतक हरियाणा की बड़ी खबर

Rohtak पुलिस ने बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे एक और आरोपी पारस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पारस मालिक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में गैंगवार के चलते राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गिरोह के नाम सामने आए थे।

रोहतक पुलिस की CIA-II यूनिट ने 25 हजार के इनामी बदमाश पारस मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई अमित उर्फ मोनू और दो अन्य युवकों (जयदीप व विनय) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि घटना सुमित प्लोटरा और राहुल बाबा गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा थी।

19 सितंबर को हुआ था तिहरा हत्याकांड

Whatsapp Channel Join

सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर 19 सितंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में अमित उर्फ मोनू, जयदीप, और विनय शामिल थे। अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था।

गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम आया सामने

इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर राहुल बाबा गैंग नाम के एक पेज से इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी।

सुमित प्लोटरा फिलहाल हिसार जेल में बंद है और उसके शराब कारोबार को उसका छोटा भाई अमित संभाल रहा था। इसी कारोबार के विवाद के चलते दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी बढ़ी।

गैंगवार का इतिहास

सुमित प्लोटरा और राहुल बाबा के बीच दुश्मनी पहले से चली आ रही है। 2017 में कोर्ट के बाहर हमला हुआ था। सुमित प्लोटरा पर रोहतक कोर्ट के बाहर रमेश लोहार पर गोलियां चलाने का आरोप था। मोनू दरियापुर हत्याकांड दिल्ली के इस मामले में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी।

पुलिस कार्रवाई और गिरोहों की गतिविधियां

पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, राहुल बाबा अभी भी फरार है। कुछ दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक छापेमारी के दौरान राहुल बाबा के करीबी अंकित चढ़ा को गिरफ्तार किया था।

पुलिस का मानना है कि सुमित प्लोटरा अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में है, जिससे भविष्य में और बड़ी घटनाएं होने की आशंका है।

Read More News…..