Rohtak पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से जब राजकुमार सैनी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उनका यह कहना था कि राजकुमार सैनी ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है। बहुत सी राजनीतिक पार्टियों ने बिना शर्त इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया है। बस राजकुमार सैनी को लेकर वह इतना ही कहना चाहते हैं। गौरतलब है कि 2016 में जाटआरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मामले में भी कांग्रेस पार्टी राजकुमार सैनी को उत्तरदाई ठहरा रही थी।
राजकुमार सैनी भी सार्वजनिक मंचों से जाटों और ब्राह्मणों पर सीधे तौर पर कटाक्ष करते हुए नजर आए थे। वही लोकसभा की टिकटों की घोषणा को लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि समय आने पर 10 की 10 सीटों की घोषणा कर दी जाएगी और जो भी चेहरे 10 लोकसभा में उतरेंगे वह कांग्रेस पार्टी के जीतने वाले होंगे। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शहीदी दिवस पर रोहतक में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंचे थे।