rohtak-hatiyaro ke shownk ne yuvak ko pahuncha diya slaakho ke piche

Rohtak : हथियारों के शौक ने युवक को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

रोहतक

रोहतक में युवक को रिवॉल्वर के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालना भारी पड़ गया। हथियारों के शौक ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। रिवॉल्वर के साथ डाली गई वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहतक साइबर सुरक्षा शाखा के इंचार्ज एएसआई अमित कुमार ने सदर थाना में दी शिकायत में कहा कि वे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य करते हैं। एक इंस्टाग्राम आईडी जो संदीप हुड्‌डा के नाम से है, पर एक वीडियो पोस्ट की गई। जिसका टाइटल था सोच लिए। इसमें युवक रिवॉल्वर लिए हुए उसमें गोलियां भरता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही कदे शेरां दे शिकार नइयो करदे पंजाबी गाना लगा रखा था।

जनता में बनाया जा रहा भय का माहौल
उन्होंने कहा कि इस तरह की वीडियो से आम जनता में भय का माहौल बनाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान रोहतक के गांव धामड़ निवासी संदीप के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। उस पर शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Whatsapp Channel Join

पुलिस के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया कि उत्तराखंड में रहने वाले दोस्त की रिवॉल्वर के साथ ये वीडियो बनाई थी। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। हालांकि युवक का फाइनेसरों के साथ यूपी व अन्य राज्यों में आना-जाना भी लगा रहता था। फिलहाल संदीप खेतीबाड़ी करता है, मामले की जांच की जा रही है।