Bhupendra Hooda

PM Modi से मुलाकात पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया ये जवाब

राजनीति रोहतक हरियाणा

हाल ही में PM Modi सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे, जहां उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नजर आए। एक वीडियो सामने आया, जिसमें मोदी और हुड्डा एक-दूसरे से गर्मजोशी से हालचाल पूछते दिखे।

इस मुलाकात पर अब हुड्डा की सफाई आई है। उन्होंने कहा, “फिर क्या हो गया? शादी थी, सब मिलते हैं। उन्होंने मुझे नहीं बुलाया, मेरे पास खड़े एक व्यक्ति को बुलाया था। जब मैं 10 साल सीएम था, तब रोज मुलाकात होती थी। हमारा विरोध राजनीतिक है, व्यक्तिगत नहीं।”

इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने हुड्डा को खुला ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा कि “राजनीति में कुछ भी संभव है, अगर हुड्डा भाजपा में आना चाहें तो दरवाजे खुले हैं।”

Whatsapp Channel Join

पीएम मोदी से हुई मुलाकात में बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी से हुड्‌डा पिता-पुत्र की मुलाकात का करीब 30 सेकेंड का वीडियो सामने आया था। यह वीडियो किसी ने हुड्‌डा के पीछे खड़े होकर बनाया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी सिक्योरिटी स्टाफ के बीच चलते नजर आ रहे हैं। वह साइड में खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए बढ़ रहे हैं।

इसी दौरान PM मोदी साइड में खड़े भूपेंद्र हुड्‌डा का दूर से ही हाल पूछते हैं। वह कहते हैं, ‘चलें, हुड्‌डा साहब? अरे वाह! कहां हो भाई आजकल?’ हुड्‌डा बोले- नमस्कार जी, ठीक हैं। PM ने कहा, ‘सब ठीक हैं न? मिलिए भाई आकर कभी भी।

दीपेंद्र से बोले- अरे, जूनियर हुड्‌डा यहां खड़े हैं इसके बाद PM मोदी आगे बढ़ गए। वह हुड्‌डा के बगल में खड़े एक अन्य व्यक्ति को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं और हालचाल पूछते हैं। इसके बाद आगे दीपेंद्र हुड्‌डा खड़े रहते हैं। उन्हें देखकर PM मोदी फिर से रुक जाते हैं।

दीपेंद्र को देखकर PM मोदी कहते हैं, ‘अरे, जूनियर हुड्‌डा यहां खड़े हैं। क्या हाल है भाई?’ इस पर दीपेंद्र हाथ जोड़कर PM को नमस्कार करते हैं। PM मोदी फिर कहते हैं, ‘कल तो काफी याद किया था आपको मैंने।’ इस पर दीपेंद्र कहते हैं, ‘हां जी सर किया तो था याद। मैं भी देख रहा था।’ इसके बाद PM मोदी आगे बढ़ जाते हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता थी या फिर हरियाणा की सियासत में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है?

अन्य खबरें