Income Tax raid

हरियाणा में बिल्डर के घर आयकर विभाग का छापा, 100 करोड़ की संपत्ति मिली, नकदी-जूलरी भी बरामद

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद में आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने शहर के एक नामी रियल एस्टेट बिल्डर के घर और कार्यालय पर छापा मारकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह छापेमारी तीन दिनों तक चली। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी, जलूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

आयकर विभाग को कारोबारी के टैक्स में गड़बड़ी के साथ करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर एक साथ मारा। इस दौरान अधिकारियों ने करोड़ो रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, बैंक लेन-देन की डिटे और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को जब्त किया। इसके अलावा, बिल्डर के ठिकानों से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों की जूलरी भी बरामद की गई।

आयकर अधिकारियों ने बिल्डर के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। इनमें मौजूद डेटा की गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं बिल्डर ने कर चोरी या अन्य वित्तिय अनियमिततांए तो नहीं की हैं। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी बारीकी से जांच जारी है।

Whatsapp Channel Join

वित्तीय लेनदेन की जांच की जाएगी

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग अब बिल्डर के व्यावसायिक साझेदारों और अन्य वित्तीय लेन-देन की भी गहराई से जांच करेगा। अधिकारियों को संदेह है कि इस पूरे नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। जब्त दस्तावेजों और संपत्तियों की विस्तृत जांच के बाद आगे की कानूनी कारर्वाई की जाएगी। छापेमारी को लेकर अबी तक बिल्डर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इससे पहले सेक्टर 35 में हो चुकी छापेमारी

शहर में इससे पहले सेक्टर 35 स्थित अशोका एंक्लेव में आयकर की छापेमारी हो चुकी है। राजस्थान आयकर की टीम ने मौके से करीब 9 करोड़ की जूलरी और करीब तीन करोड़ की नकदी के साथ ही करीब 12 लॉकर कब्जे में लिए थे। जिनकी जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कर चोरी की आशंका के चलते की गई थी। बिल्डर निदेशकों के चार बैंक खाते सीज कर दिए गए थे, जिससे की जांच रिपोर्ट आने तक निदेशक बैंक खातों से कोई लेनदेन न कर सकें।

अन्य खबरें