हरियाणा के पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को Rohtak के जिला विकास भवन में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी।
वन नेशन, वन इलेक्शन पर समर्थन
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशहित में लिया गया दूरदर्शी निर्णय है। इससे प्रशासनिक खर्चों में कमी आएगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसे कई बड़े निर्णय लिए हैं जो देश के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में हैं।
वक्फ बिल पर बोले – गरीब मुसलमानों को होगा लाभ
वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पंवार ने कहा कि यह कानून गरीब मुसलमानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाला कदम है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक लाभार्थियों तक मदद पहुंचेगी।
पश्चिम बंगाल हिंसा पर ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा को लेकर उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यह पहला मामला नहीं है, बंगाल में पहले भी हिंसा होती रही है। केंद्र सरकार इस पर संज्ञान में है और ममता बनर्जी इस हिंसा की पूरी तरह जिम्मेदार हैं।”
गेहूं की खरीद पर बोले – पैदावार बंपर, उठान में थोड़ी देरी
मंडियों में गेहूं की उठान में देरी पर मंत्री ने कहा कि इस बार किसानों की बंपर पैदावार हुई है। खरीद एजेंसियां दिन-रात कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि “खरीद उसी समय हो रही है जब फसल मंडी में पहुंचती है। लेकिन कई मंडियां छोटी हैं, जिस कारण कुछ किसानों को सड़क पर फसल गिराने की नौबत आई है। मंडियों के विस्तार का काम चल रहा है।“
कांग्रेस पर कटाक्ष
मंत्री पंवार ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “कांग्रेस के नेता सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे, इसीलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जनता सब समझ चुकी है।”
परिवेदना समिति की बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा
कैबिनेट मंत्री ने परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल 13 एजेंडों में से कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।