rohtak-pardeshbhar ki aanganwadi workero ka hllabol perdarshan sarkaar ko di chetawani

Rohtak : प्रदेशभर की आंगनबाड़ी वर्करों का हल्ला बोल प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

रोहतक

रोहतक : आंगनवाड़ी वर्कर व सहायकों ने अपनी लंबित पड़ी मांगो को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। आंगनवाड़ी वर्कर व सहायकों का कहना है कि 2018 में उन्हें बड़ा आंदोलन किया था, उसके बाद 2022 में सरकार ने उनकी मांगे मान ली थी। जिसके चलते केन्द्र सरकार ने भी 15 सौ रुपये बढ़ाए गए थे और सरकार ने एक एंड्रोड फोन देने की बात की थी, लेकिन सरकार ने उन्हें नही दिया।

उन सभी मांगो को सरकार ने अभितक पूरा नही किया है। जिसके चलते आज फिर एक दिन की हड़ताल की है और सरकार को चेताया है कि अगर सरकार फिर भी लंबित पड़ी मांगो को पूरा नही करती तो आने वाले दिनों में आंदोलन ओर तेज किया जाएगा।

एक दिन का किया राज्य स्तरीय प्रदर्शन

रोहतक के मानसरोवर पार्क में प्रदेश भर की आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिकाओ ने एक दिन का राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए राज्य प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि 2018 में उन्होंने बहुत बड़ा आंदोलन किया था। वह आंदोलन काफी लंबे समय तक चला था। जिसके चलते सरकार ने 2022 में उनकी कुछ बातें मान ली थी। जिसके जिसके बाद केंद्र सरकार ने 15 सौ व राज्य सरकार ने पांच सौ रुपये बढ़ाए थे और उन्हें एंड्रोड फोन देने की बात की थी, लेकिन सरकार ने उन मांगो को अभी तक पूरा नही किया है।

Screenshot 572

सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा

विरोध में आज फिर प्रदर्शन करते हुए सभी ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नही की तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। वही आंगनबाड़ी प्रधान ने बताया कि वह सरकार से मांग करते हैं कि उनके ऊपर जो ऑनलाइन कार्य थोपा है।

वह तुरन्त प्रभाव से बंध करें, क्योंकि आंगनबाड़ी वर्करों के पास ना तो एंड्रॉयड फोन है और ना ही उस पर काम करने के लिए नेट। अगर सरकार ऑनलाइन काम करवाना चाहती है, तो उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई। आज प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर व साहिका मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए पहुंची और उन्होंने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *