Ravana

Rohtak: दशहरा पर धूमधाम से मनाई जा रही रावण दहन की तैयारी

रोहतक

रोहतक। दशहरा, यानी अच्छाई की बुराई पर जीत का पर्व, आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पुरानी आईटीआई ग्राउंड में इस अवसर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार रावण का 75 फुट का पुतला, कुंभकरण का 70 फीट का पुतला और मेघनाथ का 65 फुट का पुतला तैयार किया गया है।

सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जबकि रामलीला उत्सव कमेटी के लगभग 100 निजी सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। तीनों पुतलों में ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं, ताकि प्रदूषण का स्तर कम रहे। शाम 7:00 बजे इन तीनों पुतलों का दहन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की भागीदारी

सुबह से ही शहर के लोग इन पुतलों को देखने के लिए पुरानी आईटीआई ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो गए थे। कई महिलाओं ने रावण के पुतले के पास पूजा अर्चना भी की। पूजा करने आई महिलाओं का कहना है कि रावण एक विद्वान थे, इसलिए वे बच्चों को साथ लेकर आई हैं ताकि वे रावण के बारे में जान सकें। वहीं, महिलाओं के साथ आए एक लड़के ने बताया कि उनके परिवार ने उन्हें बताया है कि रावण विद्वान और शिव भक्त थे।

अन्य खबरें