Dhirendra Khadgata

Rohtak में 12वीं कक्षा तक स्कूल हुए बंद, डीसी ने किया आदेश जारी

रोहतक

अन्य जिलों की तरह Rohtak में भी बढ़ते प्रदूषण के चलते 12वीं कक्षा तक की छुट्टी के निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किया है। कल से सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद रहेंगे।

बता दें कि 17 नवंबर रविवार को डीसी ने 5वीं कक्षा कर की छुट्टी के निर्देश जारी किए थे। अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं 19 नवंबर को डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक 12वीं कक्षा तक की भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसके बदले सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

रोहतक जिले में AQI पिछले 24 घंटों के दौरान बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूलों को बंद रखने और आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से सहयोग की अपील की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 11 19 at 12.06.25 PM e1731999816347

अन्य खबरें..