murder

Rohtak में सोते हुए मिस्त्री पर कस्सी से वार, हालत गंभीर, 6 दिन में हो चुकी 4 हत्याएं

रोहतक

हरियाणा के Rohtak में पिछले छह दिन में हत्या की चार वारदात हो चुकी हैं। अब अजायब गांव में चिनाई मिस्त्री की हत्या का प्रयास किया गया है। पिछले सप्ताह मंगलवार की शाम टिटौली गांव में सात माह पहले जमानत पर आए मदन रंगा की गोली मारकर हत्या की गई। वहीं सोमवार तड़के महम चौबीसी के गांव अजायब में चिनाई मिस्त्री की कस्सी से काटकर हत्या का प्रयास किया गया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। वारदात सोमवार तड़के 4 व 5 बजे के बीच अंजाम दी गई है। महम पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी राजू अजायब गांव में एक मकान बना रहा था। रात को उसी मकान में सोया हुआ था। तड़के चार व पांच बजे के बीच वह लहूलुहान हालत में मिला। किसी ने उसकी गर्दन व चेहरे पर कस्सी से वार कर रखे थे। इसके कारण उसका काफी खून बह चुका था। तत्काल पीजीआई ले जाया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

छह दिन में हो चुकी हैं चार हत्याएं

जिले में पिछले छह दिन में हत्या की चार वारदात हो चुकी हैं। अब अजायब गांव में चिनाई मिस्त्री की हत्या का प्रयास किया गया है। पिछले सप्ताह मंगलवार की शाम टिटौली गांव में सात माह पहले जमानत पर आए मदन रंगा की गोली मारकर हत्या की गई। उसी रात सेक्टर एक में बेटी से मिलने आई बिहार की महिला हेमंती देवी की उसी के दामाद ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

Whatsapp Channel Join

वीरवार की सुबह मोखरा के युवक अनिल उर्फ माड़िया की जींद बाईपास पर किसी ने हत्या कर बाइक छीन ली। शनिवार की सुबह काहनौर में पति ने पत्नी की घरेलू कलह के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। अब सोमवार तड़के अजायब में चिनाई मिस्त्री की हत्या कर दी गई। पुलिस मोखरा के अनिल के हत्यारों को अभी पकड़ नहीं सकी है।

अन्य खबरें