जॉर्डन में आयोजित हुई कुश्ती में हरियाणा की छोरी ने जीत का परचम लहराया है। अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रोहतक की सविता ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सविता का आज खेल स्टेडियम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
इससे पहले 3 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत चुकी है गोल्ड मेडल
इस से पहले भी सावित 3 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। सविता ने इस जीत का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया है। उसने कहा कि जूनियर खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए ताकि देश में ज्यादा खिलाडी आगे आ सकें।
अटेकिंग प्लेयर है सविता-कोच

सविता के कोच मनदीप सैनी का कहना है कि सविता एक अटेकिंग प्लेयर है जिसके पास कलाजंग, पटकी के बेहतर दाव है और वह अपने विरोधी खिलाडी पर पूरी तरह से हावी रहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि सविता ओलंपिक तक का सफर पूरा करेंगी। इस चैंपियनशिप में जापान के साथ उनका काफी टॉप मुकाबला रहा। सविता ने फाइनल बाउट में वेनेजुएला की खिलाड़ी को 10 – 0 से मात दे डाली।
पूरा परिवार खेलता है कुश्ती

सविता ने कहा कि इससे पहले वह अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और अंडर 20 एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीत चुकी है। सविता ने कहा कि अब उसने अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। सविता ने इस जीत का पूरा श्रेय अपने कोच मनदीप सैनी और अपने परिजनों को दिया है। सविता ने बताया कि उसका पूरा परिवार कुश्ती खेलता रहा है इसलिए वह कुश्ती खिलाड़ी बनी है।
जूनियर खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका
सविता ने कहा की ज्यादा से ज्यादा मौका जूनियर खिलाड़ियों को मिलना चाहिए। क्योंकि वह इसी बात के लिए मेहनत करते हैं कि उनका नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि अगले साल सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए वह पूरी तैयारी कर रही है जिसमें वह गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं। उनका मुख्य लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है।