Rohtak में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 9वीं कक्षा की छात्रा रक्षिता की जान चली गई। विजय नगर निवासी 14 वर्षीय रक्षिता को एक अनियंत्रित कैंटर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रक्षिता स्कूल जा रही थी और भिवानी चुंगी के पास सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन रक्षिता को बचाया नहीं जा सका। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।