Rohtak: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद व संत समाज के लोग आज सड़क पर उतर आए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति व बांग्लादेश हाई कमीशन के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने बांग्लादेशी सरकार को आतंकवादी सरकार घोषित करने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उसे देखते हुए यूएनो कड़े कदम उठाते हुए बांग्लादेश सरकार को आतंकवादी सरकार घोषित करें और बांग्लादेश में शांति बहाली सेना को भेज कर वहां हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने का काम करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में घटनाक्रम हो रहे हैं, उन मामलों को लेकर अपने आप को सेकुलर कहने वाले राजनीतिक दल तथा मुस्लिम नेताओं की जुबान बंद है। लोग फिलिस्तीन के मुसलमान के साथ तो खड़े होने की बात कहते हैं, लेकिन बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं के पक्ष में कोई बयान नहीं दे रहे हैं इसलिए पूरे विश्व में आज विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठन बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन कुछ लोग अपनी वोट के चक्कर में इनके आधार कार्ड तक बनवा रहे हैं जो कि सरासर गलत है।