Wife murdered in Rohtak

Rohtak में पत्नी की हत्या, पति ने मारपीट कर घोटा गला, बच्चों को Tuition पढ़ाने के नाम पर शुरू हुआ Dispute

रोहतक

Rohtak के गांव काहनौर में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच बच्चों की ट्यूशन(Tuition) को लेकर विवाद शुरू हुआ था। महिला अपने दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की बात कह रही थी और उसका पति ट्यूशन पढ़ाने से मना कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद(Dispute) शुरू हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

आपसी झगड़े में पति ने पहले अपनी पत्नी को डंडे से मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद महिला का पति मौके से रफूचक्कर हो गया। घरेलू कलह के चलते दोनों के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे। इधर, हत्या की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला की पहचान रोहतक के गांव काहनौर निवासी 35 वर्षीय अन्नू के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शनिवार को बच्चों की ट्यूशन को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।

Wife murdered in Rohtak - 2

झगड़ा इतना बढ़ गया कि गांव काहनौर निवासी सुनील ने अपनी पत्नी अन्नू को पहले थप्पड़ मारे, फिर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अन्नू का गला घोंट दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह के चलते पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। आज झगड़ा ज्यादा बड़ा हुआ, जिससे यह वारदात हो गई। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं।

Whatsapp Channel Join

जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की। साथ ही मौके पर पहुंची FSL टीम ने साक्ष्य इकट्‌ठा किए। मृतका अन्नू देवी 2 बच्चों की मां थी। उसका एक लड़का और एक छोटी लड़की है। मामले में कलानौर थाना प्रभारी देशराज ने बताया है कि वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य खबरें