Rohtak में बजरंग भवन के पास स्थित होटल की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा देर रात 2 बजे हुआ। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची।
बता दें कि मृतक युवक का नाम गौरव था, जोकि मिर्जापुर उत्तरप्रदेश के रहने वाला था। उसकी उम्र 34 साल की थी। गौरव निजी कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर था तैनात था और 2 दिन पहले ही होटल में रहने आया था। गौरव छत पर सो रहा था और देर रात बाथरूम के लिए उठा तो छत से नीचे गिर गया। आरोप लगाया जा रहा है कि यह हादसा होटल के मालिक की लापरवाही की वजह से हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।