Screenshot 679

Rohtak : पुरानी सब्जी मंडी में पुलिस का रेहड़ी फड़ी वालों पर एक्शन, दुकानदारों ने दुकान बंध कर जताया विरोध

रोहतक हरियाणा

रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर एसएचओ ने एक सब्जी विक्रेता की सब्जी जमीन पर गिरा दी जिसका एक वीडियो सामने आया है। इसके बाद दुकानदारों में रोष हो गया और उन्होंने विरोध स्वरूप दुकानों को बंद कर दिया।

त्योहारों के मध्य नजर रखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस अतिक्रमण हटा रही है। वही आज रोहतक की पुरानी सब्जी मंडी में एसएचओ द्वारा सब्जी विक्रेता की सब्जी को जमीन पर गिराते हुए क वीडियो सामने आया है । जिसके बाद वहां पर हंगामा मच गया दुकानदारों का कहना है प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है बावजूद इसके भी पुलिस दादागिरी कर रही है।

दुकानदारों का कहना दादागिरी कर रहा पुलिस प्रशासन

Whatsapp Channel Join

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की यह दादागिरी है और त्यौहारी सीजन होने के बावजूद भी उन्हें अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है । दुकानदारों ने कहा कि वह प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं बावजूद इसके भी उनको परेशान किया जा रहा है । गौरतलब है कि पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रसासन ने अभियान चलाया हुआ है लेकिन दुकानदार लगातार अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं ।

वहीं शहर के रेलवे रोड ,किला रोड भिवानी स्टैंड , कच्चा बेरी रोड़ और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया हुआ है और दुकानदारों से लगातार पुलिस प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदार अतिक्रमण बढ़ा रहे हैं ।