Four miscreants opened fire

ताश खेल रहे युवक पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, गांव के ही युवक व रिश्तेदार पर शक

रोहतक हरियाणा

हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गुगाहेड़ी में बाइक सवार दो युवकों ने ताश खेल रहे 47 वर्षीय शीशपाल पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि युवक के साथ घायल की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात की रंजिश में उसने हमला किया है।

जानकारी के अनुसार, शीशपाल अपने साथियों के साथ बैठकर ताश खेल रहा था। तभी गांव का एक युवक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर आया। उन्होंने आते ही शीशपाल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। वहां बैठे अन्य लोग अपनी जान बचाकर भागे।

हमलावरों ने दागी एक के बाद एक छह गोली

Whatsapp Channel Join

हमलावरों ने शीशपाल को करीब 6 गोलियां मारी जो उसके पैर, पेट, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगी। जबकि पेट में लगी गोली आर-पार हो गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने शीशपाल को संभाला और तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

सूचना पाकर लाखनमाजरा पुलिस की एक टीम गांव तो दूसरी पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंची। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल करेंगे।