001 scaled

Rohtak: एमडीयू शिक्षक संघ की शोक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा रोहतक

Rohtak महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) शिक्षक संघ कार्यालय में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओम प्रकाश चौटाला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दोनों विभूतियों के पोट्रेट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

शोक सभा का संयोजन एमडीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने डॉ. मनमोहन सिंह और चौ. ओम प्रकाश चौटाला के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने डॉ. मनमोहन सिंह को एक शिक्षक, शोधकर्ता और अर्थशास्त्री के रूप में याद करते हुए उनके योगदान की चर्चा की। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. केपीएस महलवार, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी. मलिक और प्रो. भगत सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।

शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच ने बताया कि छठे वेतन आयोग के तहत शिक्षकों को बेहतर वेतन और सम्मान सुनिश्चित करने में डॉ. मनमोहन सिंह का विशेष योगदान रहा है। संचालन सुनित मुखर्जी ने किया और आभार व्यक्त डॉ. सिवाच ने किया। इस अवसर पर डॉ. आशा शर्मा, डॉ. जगबीर नरवाल, डॉ. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, नरेंद्र शीलक, राजकुमार, प्रवीण कुमार, महिपाल फोगाट और एडवोकेट सुदर्शन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें