Preet Nursing Home operator

फरीदाबाद के अस्पताल में हंगामा: पिता ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, पुलिस तक पहुंचा मामला

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जब एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन अस्पताल ने बेटी पकड़ा दी। इस आरोप के साथ उसने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, पुलिस बुला ली और घंटों तक बवाल मचाता रहा।

जब पिता ने कहा—मैंने खुद बेटे को जन्म लेते देखा है!

मामला बिहार के रहने वाले और फिलहाल फरीदाबाद के पल्ला इलाके में रह रहे मोहम्मद मोती का है। उसकी पत्नी रिहाना को प्रसव पीड़ा हुई, तो वह उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गया। इमरजेंसी वार्ड पहुंचते ही रिहाना ने स्ट्रेचर पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।

Whatsapp Channel Join

मोती का दावा था कि उसने खुद अपनी आंखों से बेटे को जन्म लेते देखा था, लेकिन जब अस्पताल स्टाफ ने उसे फॉर्म भरने के लिए बुलाया, तो उसे बताया गया कि उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। यह सुनते ही मोती भड़क उठा और अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया।

पुलिस आई, तो खुला सच

अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने मोती को पकड़कर तीन नंबर थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई— मोती ने कबूल किया कि उसने अल्लाह से बेटे की दुआ मांगी थी और इसी गलतफहमी में मान लिया कि बेटा ही हुआ है।

अन्य खबरें