sadak oonchee uthaane ke virodh mein kolonee vaasiyon ne kiya rod jaam, prashaasan par sunavaee nahin karane ka aarop

सड़क ऊंची उठाने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने किया रोड जाम, प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप

रोहतक हरियाणा

दिल्ली-रोहतक रोड स्थित शीला बाईपास चौक के पास सड़क को ऊंचा उठाने का काम चल रहा है। जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में गुस्सा है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि सड़क का लेवल ऊंचा उठने के बाद कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

कॉलोनी वासियों का कहना है कि वह इस बारे में जिला प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुस्साएं विशाल नगर और लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम लगा दिया। जिसके चलते लोगों को तो परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की ओर से वाहनों को डायवर्ट कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

कॉलोनी वासी बोलें, सड़क ऊंची उठने से होगा कॉलोनियों में जलभराव

Whatsapp Channel Join

विशाल नगर और लक्ष्मी नगर के लोगों का कहना है कि सड़क ऊंची उठने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनके घरों में पहले से किए गए पानी निकासी के प्रबंध बाधित होंगे। निकासी नहीं होने से पानी उनके घरों में बैक मारेगा,  इसलिए प्रशासन को पहले पानी की निकासी का इंतजाम करवाना चाहिए। साथ ही इस सड़क के ऊंचा उठने के कारण उनकी कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इस समस्या को लेकर उन्हें रोड पर जाम लगाने का कदम उठाना पड़ा है।

हर जगह लगा चुके थे गुहार, लेकिन नहीं सुनी किसी ने गुहार

कॉलोनी वासियों का कहना है कि समस्या को लेकर वह कई बार प्रशासनिक और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्हें इस बात का इंतजार है कि अधिकारी इस मामले में क्या समाधान निकलते हैं। हालांकि जो लोग रोड जाम की वजह से परेशान हो रहे हैं।

इस दौरान कॉलोनी वासी जाम में फंसे वाहन चालकों से माफी मांगते हुए नजर भी आए। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़क का लेवल ऊंचा उठाने से पहले पानी की निकासी के प्रबंध करवाए जाएं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। अन्यथा इस काम को रोक दिया जाए।