SAT exam

हरियाणा में SET परीक्षा की डेटशीट जारी, फिर रद्द, जानिए क्यों लिया गया यह निर्णय

हरियाणा

हरियाणा में स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SET) की डेटशीट पहले 21 नवंबर को जारी की गई थी, लेकिन इसके तुरंत बाद इसे वापस ले लिया गया।

हरियाणा में सरकारी स्कूलों के 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए SAT परीक्षा नवंबर में आयोजित होने वाली थी। हालांकि, देरी के कारण विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 21 नवंबर को SAT परीक्षा की डेटशीट जारी की, जिसमें परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक आयोजित करने का ऐलान किया गया था। परीक्षा अलग-अलग विषयों की सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित की जानी थी।

डेटशीट वापस लेने का निर्णय
लेकिन, उसी दिन 21 नवंबर को निदेशालय ने तुरंत प्रभाव से डेटशीट वापस लेने का निर्णय लिया। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों और इंचार्जों को निर्देश दिए कि नवंबर में होने वाली SAT परीक्षा अब दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 11 22 at 7.47.26 AM 1

परीक्षा के अंक अपलोड करने की जिम्मेदारी
साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन समय पर किया जाए और परीक्षा के अंकों को अवसर ऐप या पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख या इंचार्ज की होगी।

अन्य खबरें