हरियाणा में राजधानी दिल्ली की तरह धुंध-प्रदूषण के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद । खासकर दिल्ली के आसपास के हरियाणा के इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है। जिसके चलते दिल्ली-NCR में ग्रैप- 3 लागू होने के बाद वहां कई तरह की पाबंदियां भी लगी हैं। वहीं अब हरियाणा में 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने की भी तैयारी की जा रही है। दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सभी प्राइमरी स्कूल बंद किए जा सकते हैं और स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास में शामिल किया जा सकता है।
हरियाणा सरकार ने भेजा डिप्टी कमिश्नरों को लेटर
हरियाणा सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को 5वीं तक के स्कूल बंद करने के लिए लेटर लिखा है। इसमें सभी डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर दी गई है। उनसे कहा गया है कि, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डिप्टी कमिश्नरों को कक्षा 5वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया जा रहा है।
सभी डिप्टी कमिश्नर अपने संबन्धित जिले में स्थिति को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देशों के साथ 5वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिजिकल क्लास बंद कर सकते हैं और स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास लगाने का फैसला ले सकते हैं।