E-rickshaw driver stabbed

Hisar : कबाड़ी ने परिवार के साथ बाजार में सामान लेने जा रहे ई-रिक्शा चालक के पेट में घोंपा चाकू, हालत गंभीर

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के जिला हिसार में एक कबाड़ी के ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। कबाड़ी ने तैश में आकर एक ई-रिक्शा वाले को चाकू घोंप दिया। जिसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं देर रात ई-रिक्शा चालक को रोहतक पीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

हिसार के भारत नगर में मियां मीट निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। वह अपनी ई-रिक्शा में पत्नी आशा रानी व बच्चों प्रियांशी, दीप्ति और भाई साहिल के साथ बाजार में सामान लेने जा रहे थे। जब वह तेलियान पुल के पास पहुंचे तो वहां पर हाजीपुर वैशाली बिहार हाल शीतला माता वाली गली पड़ाव चौक निवासी राहुल मिला। वह कबाड़ी का काम करता है। तेलियान पुल के पास ई-रिक्शा में उसने अपनी कबाड़ की रेहडी से टक्कर मार दी।

विनोद कुमार का आरोप है कि जब उसने ई-रिक्शा में टक्कर मारने पर राहुल को टोका तो झगड़ा करने लगा। इसके बाद राहुल ने रेहड़ी से चाकू निकाल कर अचानक उसके पेट में मार दिया। चाकू लगने के बाद विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी कबाड़ी राहुल मौके से फरार हो गए। राहुल ने जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में परिजन विनोद कुमार को  नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Whatsapp Channel Join

विनोद कुमार की पत्नी आशा ने बताया कि देर रात को हालत खराब होने पर अग्रोहा से उसके पति को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी है और आईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर हमलावर कबाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।