SD PG College Panipat became Ram Mayi

SD PG College पानीपत हुआ राम मयी, Singer गजेंद्र फौगाट के राम भजनों एवं गीतों ने बांधा समां

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के एसडी पीजी कॉलेज में हरियाणा कला परिषद् की प्रस्तुति प्रभु राम के नाम का ओजपूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध गायक तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेन्द्र फौगाट द्ववारा गाये गए विविध भजनों और गीतों से समां बंध गया। गजेन्द्र फौगाट ने लगातार पांच घंटे राम स्तुति गीत गाकर सबको हैरत में डाल दिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजय भाटिया सांसद करनाल लोकसभा ने शिरकत की। अति विशिष्ट उपस्थिति में अनूप गर्ग प्रधान एसडी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) पानीपत, पवन गर्ग चेयरमैन एसडी इंटरनेशनल स्कूल, विनोद गुप्ता चेयरमैन एमएएसडी पब्लिक स्कूल, आकाश गर्ग चेयरमैन एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, श्रीकृष्ण अग्रवाल ऑडिटर एसडी वीएम सिटी, प्रमोद कुमार बंसल प्रधान एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फकीर चंद मैनेजर एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सुरजीत खर्ब वरिष्ठ पत्रकार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल और प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा ने मेहमानों का स्वागत केसरिया पटका और फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया। अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व एसडी पीजी कॉलेज में राम के नाम का कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद् के सौजन्य से हुआ। प्रदेश के विख्यात गायक गजेंद्र फौगाट ने भगवान राम को समर्पित गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। गजेंद्र फौगाट ने अपने मशहूर भजन ‘राम राम घट में है’, ‘अवध में आयेंगे श्री राम, बम लहरी, राम जी आये हैं’, ‘ये देश राम का है’, ‘ग़ज़ब अयोध्या’ समेत अन्य भक्ति गीतों की दमदार प्रस्तुति दी। जिसने छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।

Screenshot 1764

माता का ईमेल गीत गाकर पाई थी प्रसिद्धि

Whatsapp Channel Join

विदित रहे कि गजेन्द्र फौगाट ने बॉलीवुड फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ में ‘माता का ईमेल’ गीत गाकर जबरदस्त प्रसिद्धि पाई थी। इसके अलावा उनका ‘बहु काले की’ गीत आज भी युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही फौगाट ने ‘सेक्टर आली कोठी’, ‘बाबू आला चेतक’, ‘गाम की हवा’, ‘जिक्र सुनो हरियाणे का’ जैसे सामाजिक सरोकार के गीतों से भी वाहवाही बटोरी है। आजकल उनका गीत ‘नन्हे नन्हे घुंघरू’ युवाओं को बहुत भा रहा है। मंच संचालन डॉ. संगीता गुप्ता ने किया। सम्पूर्ण हॉल में अनुशासन का दायित्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने संभाला।

फौगाट ने कला और राजनीति के सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया : सांसद

संजय भाटिया सांसद करनाल लोकसभा ने कहा कि गजेन्द्र फौगाट युवाओं के गायक हैं तथा युवा भी उन्हें खासा पसन्द करते हैं, जिसका सबूत आज खचाखच भरे हाल ने फिर दिया है। फौगाट ने अपने जीवन में कला और राजनीति के सिद्वान्तों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होनें अपनी कला को निरंतर ऊंचे मुकाम दिए है। जीवन की हर समस्या का समाधान भागवत गीता में निहित है और अवसाद के समय में तो यह ग्रन्थ खासतौर पर मददगार है। युवाओं को डिप्रेशन से बचने के लिए राम नाम जपना चाहिए। यहां तक की महान लेखकों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होनें जो कुछ भी सीखा और लिखा उसकी प्रेरणा उन्हें हमारे धर्मग्रंथों से ही मिली। हमें पुन: इन धर्मग्रंथों के महत्व को समाज में स्थापित करना होगा। पानीपत की अग्रवाल समिति ने जो कुछ समाज के लिए किया है उस पर उन्हें गर्व है।

सनातन धर्मियों के लिए हर्ष और उत्सव का विषय : अरोड़ा

डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ और 500 वर्ष के लम्बे समय और विभिन्न हिन्दू संगठनों के अथक परिश्रम एवं संघर्ष के पश्चात 22 जनवरी को राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में किया जाएगा, जो सनातन धर्मियों के लिए हर्ष और उत्सव का विषय है। सनातन धर्म अपने मूल रूप हिंदु धर्म के वैकल्पिक नाम से जाना जाता है। वैदिक काल में भारतीय उपमहाद्वीप के धर्म के लिए सनातन धर्म नाम मिलता है। सनातन का अर्थ है, शाश्वत या हमेशा बना रहने वाला अर्थात जिसका न आदि है न अन्त है। 21 जनवरी को पानीपत शहर में भव्य श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि श्री राम के आशीर्वाद से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।

हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत श्रीराम : दिनेश गोयल

वहीं दिनेश गोयल प्रधान ने कहा कि भगवान श्रीराम सिर्फ एक नाम नहीं हैं, बल्कि वे हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं। श्री राम एकता और अखंडता का प्रतीक हैं और सनातन धर्म की पहचान है। हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के दशावतारों का उल्लेख है और भगवान राम विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं। श्री राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं, बल्कि एक आदर्श पति और भाई भी थे। जो व्यक्ति संयमित, मर्यादित और संस्कारित जीवन जीता है, नि:स्वार्थ भाव से उसी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों की झलक परिलक्षित होती है और यही एक खुशहाल और सुरक्षित जीवन का आधार है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। जिनमें डॉ. संगीता गुप्ता, प्रो. अन्नू आहूजा, डॉ. दीपिका अरोड़ा मदान, डॉ. मुकेश पुनिया, डॉ. एसके वर्मा, डॉ. राकेश गर्ग, डॉ. पवन कुमार, प्रो. किरण मलिक, प्रो. मनोज कुमार, दीपक मित्तल, चिराग सिंगला आदि शामिल रहे।