Renu Bhatiya

हरियाणा में IPS यौन शोषण मामले में आज होगी दूसरी सुनवाई, पीड़ित महिला पुलिसकर्मी पहुंचेंगी महिला आयोग

हरियाणा जींद

हरियाणा में महिला पुलिस यौन शोषण मामले ने तेजी पकड़ ली है। IPS यौन शोषण मामले में आज महिला आयोग दूसरी बार सुनवाई करेगा। इससे पहले आयोग ने 30 अक्टूबर को इस केस की जांच अधिकारी SP आस्था मोदी को बुलाया था। आस्था मोदी ने अपने स्थान पर DSP को भेजा और जांच रिपोर्ट आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया के सामने पेश की थी।

रेणु भाटिया ने इस पूरे मामले के बारे में वीडियो कॉल के जरिये SP से बात की थी। इसके बाद रेणु भाटिया ने उन महिला पुलिसकर्मियों से आमने-सामने बात करने को कहा था। उन्होंने बताया की ऐसी 5 से 7 महिला पुलिसकर्मियों को महिला आयोग की चेयरमैन ने 7 नवंबर को फरीदाबाद में अपने कार्यालय बुलाया है।

उन्होंने बताया कि यौन शोषण मामले में आरोपी महिला SHO और महिला DSP को भी मौजूद रहना है। इससे पहले चेयरपर्सन रेणु भाटिया आरोपी IPS अधिकारी, महिला SHO और DSP के ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं, और तीनों का ट्रांसफर किया जा चुका है।

यौन शोषण मामले में 6 नवंबर को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने चरखी दादरी में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं। IPS के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं। महिला पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बुलाया गया है। दो जगह और जांच चल रही है। पूरी जांच होने के बाद ही कुछ क्लियर कहा जा सकेगा।

Read More News….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *