करनाल हाईवे पर वाहन की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड रामकुमार की दर्दनाक मौत।
ड्यूटी खत्म कर घर लौटते वक्त हाईवे क्रॉस करते समय हुआ हादसा।
मृतक तीन बच्चों का पिता, परिवार में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी।
हरियाणा के करनाल जिले के कोहंड नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड रामकुमार की मौत हो गई। मृतक मूल रूप से करनाल के मंचूरी गांव का रहने वाला था और हाल ही में तीन महीने पहले कोहंड में लक्ष्मी रसोई ढाबे पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वॉइन की थी। वह अपने बहनोई सुभाष के साथ कोहंड में किराए के मकान में रहता था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद रामकुमार रात करीब 7 बजे ढाबे से अपने कमरे की ओर जा रहा था। इसी दौरान, जब वह पानीपत-करनाल सर्विस रोड से सटी कॉलोनी की ओर जाने के लिए हाईवे क्रॉस कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामकुमार डिवाइडर के बीच जा गिरा, उसके सिर और कान से खून बहने लगा और टांग भी टूट गई।
दुर्भाग्यवश, ट्रैफिक के शोर और अंधेरे के बीच कोई भी राहगीर उसकी हालत समझ न सका और वह रातभर सड़क किनारे तड़पता रहा। रविवार सुबह एक राहगीर की नजर जब खून से लथपथ रामकुमार पर पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा।
मृतक के जीजा सुभाष ने बताया कि वे दोनों सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। घटना की रात रामकुमार ड्यूटी के बाद कमरे के लिए निकला था लेकिन कभी नहीं लौटा। उन्हें सुबह ही इसकी सूचना मिली। सुभाष ने बताया कि रामकुमार के तीन बच्चे हैं – दो बेटे और एक बेटी, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पूरे परिवार का भरण-पोषण रामकुमार ही करता था। उसकी मौत से परिवार सदमे में है।
पुलिस जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।