हरियाणा के नूंह में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने ‘नए जामताड़ा’ का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गैंग के ये सभी लोग खेतों में बैठकर सेक्सटॉर्शन का खेल चला रहे थे। लोगों को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो तैयार करते और फिर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को जाल में फंसा लेते थे। आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल व 11 सिम बरामद बरामद की गई हैं।
सीआईए पुन्हाना इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर पुन्हाना के घीड़ा मोड मौजूद थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि नूंह के थाना बिछौर एरिया में पड़ने वाले गांव लफुरी निवासी मस्तान, इबराम उर्फ इमरान व मोईन पुत्रान सुबत, शमशुद्दीन पुत्र जमील, इरफान पुत्र शेरु व साहिद पुत्र खुर्शीद फर्जी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट का प्रयोग कर लोगों को झांसे में लेते हुए चैटिंग करके अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने का भय दिखाकर सेक्सटॉर्शन के जरिए रुपए ठगने का काम कर रहे है।
खेत में बैठकर ऑपरेटर हो रहा था सेक्सटॉर्शन गैंग
पुलिस को ये भी पुख्ता जानकारी मिल गई थी कि आरोपी अपने फर्जी फोन-पे व गूगल-पे अकाउंट में रुपए डलवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं। इसके साथ ही पता चला कि सेक्सटॉर्शन गैंग के ये सभी लोग गांव लफुरी में खेतों में बैठकर ठगी कर रहें हैं। ट्रैप लगाते हुए पुलिस इस गैंग के अड्डे ‘नए जामताड़ा’ तक पहुंच गई। पुलिस को देख खेत में बैठे गैंग से जुड़े आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। मौके से 6 आरोपी पकड़े गए। तलाशी लेने पर आरोपियों से 9 मोबाइल फोन व 11 सिम बरामद हुई।
फर्जी यूट्यूबर अधिकारी बनकर ठगी
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी फोन में नकली प्रोफाइल नाम की आईडी, नकली यूट्यूब ऑफिसर बनकर लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगते थे। आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। उनकी जांच करने पर चैट, लोगों की रिकॉर्ड की गई अश्लील वीडियो, ट्रांजैक्शन की स्क्रीनशॉट्स, काफी लोगों के तैयार किए गए फर्जी अश्लील वीडियो, ऑडियो क्लिप मिली है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया गया है।