हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते एवं हिसार की आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई की शादी की तारीख तय हो गई है। दोनों की शादी 26 दिसंबर को होने जा रही है, लेकिन भव्य बिश्नोई अकेले शादी नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि भव्य के साथ उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई भी परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों बेटों की शादी के लिए पिता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर व नलवा विधानसभा क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। शादी को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनका पूरा परिवार तैयारियों में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी के लिए तारीख तय कर ली गई है। उनके दोनों बेटे भव्य और चैतन्य बिश्नोई 26 दिसंबर को सात फेरे लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य की शादी के लिए कुलदीप बिश्नोई हिसार के आदमपुर व नलवा विधानसभा क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। कुलदीप बिश्नोई ने गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए 50 गांवों में कार्यक्रम तय किए हैं। वह 2 से 4 दिसंबर तक गांव-गांव जाकर लोगों को न्योता देंगे। साथ ही हिसार लोकसभा के लोगों को शादी का निमंत्रण देने के लिए 3 लाख कार्ड छपवाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई जल्द कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें कार्ड बांटने की जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं। यह कार्यकर्ता हिसार लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में जाकर लोगों को निमंत्रण के लिए कार्ड बांटेंगे। कुलदीप बिश्नोई अपने दोनों बेटों की शादी में पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता देंगे।
बता दें कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई राजस्थान चुनाव से लौटने के बाद अपने परिवार के साथ दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। विधायक भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई और छोटे बेटे क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होने जा रही है।
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी को लेकर 26 दिसंबर को आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने वीरवार से कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्ड बांटने की जिम्मेदारियों का दौर शुरू कर दिया है। वह हांसी, बरवाला, बवानीखेड़ा, नारनौंद, उचाना, उकलाना और हिसार के कार्यकर्ताओं को कार्ड देकर वितरण की जिम्मेदारी सौंपेंगे।
बेटों की शादी के जरिए अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे कुलदीप बिश्नोई
कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य और चैतन्य की शादी के जरिए हिसार लोकसभा में अपनी दावेदारी को मजबूत करने जा रहे हैं। यह वो खास मौका होगा, जब भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई घर-घर जाकर लोगों को न्योता देने के साथ कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर जुड़ेंगे। ऐसे में नए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को भी एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए अपने प्रयास तेज करेंगे। जिसका फायदा उन्हें वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में मिल सकता है।
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई पुराने कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए प्रयास करेंगे। बता दें कि हिसार लोकसभा से भजनलाल की तीनों पीढ़ी चुनाव लड़ चुकी हैं। स्वर्गीय भजनलाल सांसद चुने गए थे। कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई दोनों लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
2 हजार से अधिक कारीगर तैयार करेंगे खाना, 7 दिन पहले चढ़ेगी कढ़ाई
बता दें कि बिश्नोई परिवार के दोनों बेटों की शादी के लिए अनाज मंडी के सभी शेड बुक कर दिए गए हैं। व्यंजनों की तैयारी को लेकर 7 दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ा दी जाएगी। करीब 2 हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे। बिश्नोई समाज की पसंद के तहत कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य कई तरह के पकवानों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विवाह समारोह में वीआईपी लोगों के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे। बता दें कि भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे एवं विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई की 2 मई को सगाई हुई थी। इसके बाद दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन भव्य बिश्नोई व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई राजस्थान में पार्टी के चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। अब उनके लौटने के बाद तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है।
वर्ष 2022 में पहली बार विधानसभा पहुंचे थे भव्य बिश्नोई
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई वर्ष 2022 में आदमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। उनसे पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई यहां से विधायक थे। कुलदीप के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट पर अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा था। बता दें कि भव्य बिश्नोई ने इससे पहले वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था। तब भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने उन्हें शिकस्त दी थी।
कौन है भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन?
भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन राजस्थान के जिला बिकानेर से आईएएस परी बिश्नोई हैं। परी शुरुआत से ही अपनी मां से आत्मनिर्भर बनने की सीख लेती रहीं और हमेशा कुछ बड़ा हासिल करने का मकसद रखा। बता दें कि परी बिश्नोई के पिता पेशे से एक वकील और मां पुलिस अधिकारी हैं।
इतना ही नहीं उनके दादा भी गांव काकरा के सरपंच पद को संभाल चुके हैं। बता दें कि आईएएस परी बिश्नोई ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। उच्चतर पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में दाखिला लिया।
पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा। परी बिश्नोई ने यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा को क्लीयर कर लिया था। उनके पास मौका था कि वह प्रोफेसर की नौकरी कर बच्चों को पढ़ाएं, लेकिन उन्होंने और मेहनत की। इसी का परिणाम है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 30वां रैंक हासिल की।
राजस्थान के जिला बिकानेर की परी बिश्नोई ने यूपीएससी की परीक्षा को तीसरे प्रयास में पास किया। बताया जाता है कि उन्होंने 3 सालों तक मोबाइल और सोशल मीडिया से दुरी बनाए रखी। सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाकर कड़ी मेहनत करती रहीं। दिन-रात मेहनत के बाद परी ने इस मुकाम को हासिल किया।