Haryana के शूटर देशभर में हाई-प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला और गोगामेड़ी हत्याकांड में इनका नाम सामने आया है। मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में हरियाणा के शूटरों की संलिप्तता पाई गई है, जिसने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है।
इसके अलावा, हरियाणा के शूटरों ने अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग कर डर का माहौल पैदा किया था। यह घटना बॉलीवुड के कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। सिद्धू मूसेवाला और गोगामेड़ी हत्याकांड में भी इन शूटरों का हाथ सामने आया है, जिससे साफ होता है कि ये शूटर कई संगठित अपराधों में शामिल हैं। हरियाणा के इन शूटरों की गतिविधियों ने देशभर में अपराध के स्तर को बढ़ा दिया है, और इन मामलों में पुलिस की तफ्तीश जारी है।
मुंबई में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला ताजा हत्याकांडों की एक श्रृंखला में शामिल हो गया है, जिसमें हरियाणा के शूटरों का नाम सामने आया है। शनिवार (12 अक्टूबर) को हुई इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है, जिसमें हरियाणा के कैथल जिले का 23 वर्षीय युवक, गुरमेल सिंह, शामिल है।
पहले भी जुड़े हैं बड़े हत्याकांडों से
यह पहला मौका नहीं है जब हरियाणा के किसी शूटर का नाम बड़े हत्याकांडों से जुड़ा हो। इससे पहले, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामलों में भी हरियाणा के शूटरों का नाम आया है। इन सभी वारदातों को गैंगस्टर लॉरेंस और उसकी एसोसिएट गैंग के गुर्गों ने अंजाम दिया है।
जेल कनेक्शन की कहानी
सभी मामलों में एक समानता यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका लिंक लॉरेंस गैंग के साथ जेल में बना। हत्या और हत्या की कोशिश के केस में जेल गए युवकों को लॉरेंस के गुर्गे टारगेट करते हैं और उन्हें अपनी गैंग में शामिल कर लेते हैं।
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी के साथ चरखी दादरी के दीपक मुंडी और झज्जर से कुलदीप उर्फ कशिश का नाम सामने आया था। इन चारों ने अन्य शूटरों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 19 वर्षीय अंकित सिरसा के परिजनों ने तो उससे यह कहकर रिश्ता तोड़ लिया कि इस लड़के ने हमारी बदनामी करवाई है। इसे चाहे तो फांसी हो जाए। उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छापे मारे थे, जहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ ने ली।
2. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
दिसंबर 2023 में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव दोगड़ा जाट का रहने वाला नितिन फौजी शामिल रहा। उसका ससुराल राजस्थान के बहरोड़ में है। वारदात के 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। नितिन 12वीं पास करने के बाद आर्मी में 19 जाट बटालियन में भर्ती हो गया। उसकी पोस्टिंग अलवर में थी।
वह नवंबर 2023 में छुट्टी पर आया था। 9 नवंबर को वह अपने घर से गाड़ी ठीक कराने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। फौजी के पिता कृष्ण कुमार पूर्व सैनिक हैं। घर वालों ने उसे 9 नवंबर के बाद टीवी पर चल रहे गोगामेड़ी मर्डर के CCTV फुटेज में गोलियां चलाते देखा था। नितिन फौजी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी। उसके साथ राजस्थान का शूटर रोहित भी था।
3. सलमान खान के घर पर फायरिंग
इसी साल अप्रैल में हुई सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में एक शूटर विशाल उर्फ कालू का नाम सामने आया, जो गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला है। कैमरे में उसकी तस्वीर आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ।
कालू की बहन ने एक मीडिया चैनल को बताया था कि विशाल इसी साल फरवरी महीने से ही घर से गायब था। कालू की बहन ने कहा कि कालू जब से गायब हुआ है, तब से न तो उसकी कोई कोई खोज खबर है और न ही उसने कभी फोन से संपर्क किया।
कौन है विशाल उर्फ कालू
कालू, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास शूटर है। रोहित गोदारा, लॉरेंस गैंग से जुड़ा है। कालू ने रोहतक के एक स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी, जिसकी CCTV फुटेज और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था।
गुरुग्राम के रहने वाले कालू ने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं।